img-fluid

भारत आकर भक्ति में डूबे अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे, अंबानी फैमिली संग की गणेश पूजा

November 22, 2025

नई दिल्ली: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr.) अपनी ग्रलफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ इन दिनों भारत (India) में हैं. वो यहां उदयपुर में हो रही NRI बिजनसमैन राजू मंटेना की बेटी की शादी के लिए आए हैं. इस दौरान वो जामनगर में अंबानी फैमिली के भी गेस्ट बनें. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जामनगर में एक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर वंतारा का दौरा किया. अपने दौरे में उन्हें मंदिर में भगवान गणेश की पूजा करते हुए भी देखा गया.

अंबानी के एक फैनपेज अंबानी अपडेट पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अनंत और राधिका अंबानी जामनगर में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनके परिवार के साथ गणपति पूजा कर रहे हैं.’ क्लिप में US प्रेसिडेंट के सबसे बड़े बेटे मंदिर के अंदर नंगे पैर खड़े दिख रहे हैं. इस वीडियो में सबसे पहले अनंत अंबानी पूजा करने के लिए माथा टेकते हैं. इसके बाद ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटिना पूरे भक्ति भाव से भगवाण गणेश की मूर्ति पर माथा टेकती हैं. इसके बाद ट्रंप जूनियर भी जल्द ही उनके पीछे-पीछे जाते हैं और माथा टेकते हैं. फुटेज में अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट भी दिख रही हैं, आखिर में वो भी जाकर भगवान से आर्शवाद लेती हैं.


इस दौरान जूयिनर ट्रंप ने सफेद रंग की शर्ट, पैंट और क्रीम कलर का कोट पहना हुआ था. उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना ने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी. अनंत ने काले रंग की शर्ट-पैंट जबकि उनकी पत्नी राधिका ने पीच कलर का सूट पहना हुआ था. इतना ही नहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने ताजमहल का भी दौरा किया.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने स्मारक के अंदर करीब एक घंटा बिताया. उन्होंने अपने गाइड से ताजमहल के आर्किटेक्चर के बारे में कई सवाल भी पूछे. जूनियर ट्रंप US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के आगरा दौरे के दौरान भी उनके साथ थे. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के दौरे का एक और वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट समेत एक ग्रुप के साथ गरबा करते हुए दिख रहे हैं.

Share:

  • इंदौर में नहीं होगा पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन, सांगली पहुंचे रिश्तेदार

    Sat Nov 22 , 2025
    इंदौर। पलाश मुछाल (Palash Muchhal) और क्रिकेटर स्मृति मंधाना (cricketer Smriti Mandhana) रविवार को विवाह सूत्र में बंधने जा रहे है। अब स्मृति इंदौर (Indore) की बहू बनेगी, लेकिन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा। इंदौर में रहने वाले मुछाल परिवार के रिश्तेदार और परिचित रविवार को महाराष्ट्र के सांगली के लिए रवाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved