img-fluid

अमेरिकी रिसर्च में दावा- ट्रंप समर्थकों में खतरनाक मानसिक लक्षण

July 31, 2025

वाशिंगटन। खेल और राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों के बीच जुबानी जंग आम बात है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों के मामले में यह एक सामान्य राजनीतिक बहस भर नहीं है। एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ट्रंप समर्थक अधिक क्रूर, चालाक, खुदपरस्त और कम सहानुभूति रखने वाले होते हैं।

अमेरिका में Journal of Research in Personality में प्रकाशित इस अध्ययन को The Daily Politicus ने रिपोर्ट किया है। यह अध्ययन दो बड़े सर्वेक्षणों पर आधारित है, जिसमें यह पाया गया कि जिन लोगों में मनोवैज्ञानिक रूप से ‘हानिकारक प्रवृत्तियां’ ज्यादा होती हैं – जैसे दूसरों के प्रति संवेदनहीनता, दूसरों के दर्द से आनंद लेना और दूसरों को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति – वे ट्रंप के प्रति अधिक सकारात्मक रुख रखते हैं और ज्यादा कट्टरपंथी विचारों का समर्थन करते हैं।


नकारात्मकता के लक्षण
अध्ययन में ट्रंप समर्थकों के बीच “Dark Triad” यानी तीन प्रमुख नकारात्मक व्यक्तित्व लक्षण – अत्यधिक आत्म-मोह, सायकोपैथी (क्रूरता और हिंसा की प्रवृत्ति) और मक्कारी की मौजूदगी को दर्शाया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जो लोग उदार और सहानुभूतिशील प्रवृत्ति के होते हैं, वे अक्सर उदारवादी या प्रगतिशील राजनीति की ओर झुकते हैं, जबकि क्रूर या आत्मकेंद्रित व्यक्तित्व वाले लोग रूढ़िवादी विचारधारा के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं।
ट्रंप की रैलियों में क्रूरता का जश्न

रिपोर्ट में 2018 के एक ट्रंप रैली का उल्लेख किया गया है, जब एक प्रदर्शनकारी ने ट्रंप और कुख्यात अपराधी जेफरी एपस्टीन की तस्वीर दिखाकर सवाल उठाया था। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “Go home to your mom, darling,” और वहां मौजूद भीड़ ने प्रदर्शनकारी को जोर-जोर से हूट किया। यह घटना दर्शाती है कि ट्रंप समर्थक किसी के दर्द और अपमान से भी खुशी महसूस करते हैं।
हिंसा और प्रतिशोध वाली मानसिकता

अध्ययन में बताया गया कि ट्रंप समर्थकों की एक बड़ी संख्या पिछले एक दशक से संगठित रूप से दूसरों को नुकसान पहुंचाने की मानसिकता का समर्थन कर रही है। यही वजह है कि जब वे कहते हैं कि उन्होंने ट्रंप को इसलिए वोट दिया क्योंकि वह उनके ‘विरोधियों’ को सबक सिखाएगा, तो यह केवल राजनीतिक बयान नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से खतरनाक संकेत भी है।
सभी कंजर्वेटिव एक जैसे नहीं

हालांकि रिपोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी रूढ़िवादी विचारधारा वाले लोग ऐसे नहीं होते। जो लोग वास्तव में सरकार की नीतियों का समर्थन करते हैं, वे तानाशाही प्रवृत्तियों से दूर रहते हैं। लेकिन ट्रंप के प्रभाव में अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी अब अधिक तानाशाही झुकाव वाली बनती जा रही है।

Share:

  • UP के इटावा में शिक्षक ने पानी पीने की अनुमति मांगने पर छात्र के मुंह में डाली बीड़ी, बेहोश होने तक बनाया मुर्गा

    Thu Jul 31 , 2025
    इटावा । यूपी (UP) के इटावा (Etawah) में पानी पीने (Drinking Water) के लिए छात्र (Student) ने छुट्टी मांग ली तो गुरूजी (Guruji) नाराज हो गए और छात्र-छात्राओं को तालिबानी सजा देने पर उतर आए। छात्र को मुर्गा बना दिया और मुंह में बीड़ी (Bidi) का छिलका और तंबाकू जबरन डाल दिया। इससे छात्र बेहोश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved