img-fluid

पोलैंड में तैनात होंगे अमेरिकी सैनिक

August 17, 2020


वॉरसा । अमेरिका और पोलैंड के बीच अमेरिकी सेना की तैनाती को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे बाल्टिक सागर क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और पोलैंड के रक्षा मंत्री मॉरिअस ब्लाजजेक ने वॉरसा ने इस समझौते को अंतिम रूप दिया।

बतादें कि इस क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को लेकर रूस का रुख शुरू से ही आक्रामक रहा है। रूस का ज्यादातर व्यापार सेंट पीटर्सबर्ग बंदरगाह से बाल्टिक सागर के रास्ते ही होता है। ऐसे में रूस इसे अपना घेराव बता रहा है। दोनों देशों में के बीच इस समझौते से तनाव बढ़ सकता है।

समझौते के तहत पौलैंड सरकार अमेरिकी सेना की तैनाती के बदले अमेरिका को अनुदान देगी। वर्तमान में पोलैंड में 4,500 अमेरिकी सैनिक हैं। अमेरिका की योजना जर्मनी से अपने सैनिकों को निकालकर यहां तैनात करने की है। बताया जा रहा है कि अमेरिका एक हजार से अधिक और सैनिकों को वॉरसा में तैनात कर सकता है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले माह ट्रंप ने ऐलान किया था कि जर्मनी से लगभग 12 हजार सैनिकों को हटाया जाएगा। इनमें से कुछ अमेरिका वापस लौटेंगे जबकि 5,600 सैनिकों को पौलैंड सहित कई देशों में भेज दिया जाएगा।

Share:

  • राष्ट्रपति बना तो भारत के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा : बिडेन

    Mon Aug 17 , 2020
    वाशिंगटन । डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी जो बिडेन ने कहा कि भारत अपने ही क्षेत्र और सीमाओं पर खतरों का सामना कर रहा है। अगर वह राष्ट्रपति बने तो उनका प्रशासन खतरों से निपटने में हमेशा भारत के साथ ख़़डा रहेगा। यह वादा भी किया कि वह भारतीय–अमेरिकी समुदाय पर भरोसा करते रहेंगे, क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved