
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर रविवार दोपहर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) के पास सेटेलाइट फोन (Satellite Phone) मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और खुफिया एंजेंसियां अलर्ट हो गई. एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक को थाने लाकर पूछताछ की गई. इंर्फोमेशन इनवॉइस (information invoice) भरवाने के बाद उसे ट्रेन से दिल्ली भेजा दिया गया.
अमेरिकी नागरिक (American citizen) नेडियल ने बताया कि उसका बेटा बीमार है, जो अमेरिका में है. उसके इलाज को लेकर डॉक्टर से संपर्क में रहने के लिए अपने साथ सेटेलाइट फोन लेकर आया था, लेकिन इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. बता दें, अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल आम बात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved