img-fluid

अमेरिका की 62 साल की महिला का चार बार मरकर लौटने का दावा, स्वर्ग यात्रा का बताया अनुभव

February 06, 2025

नई दिल्‍ली । ‘मौत को छूकर टक से वापस’ किक फिल्म के मशहूर डॉयलॉग से आप शायद वाकिफ ही होंगे, मगर असल जिंदगी में कोई दावा करे कि उसने चार बाद मौत को मात दी है तो आप क्या कहेंगे? दुनिया में बहुत से लोग मौत को करीब से देखने का दावा करते हैं, लेकिन अमेरिका (America) की 62 साल की शैरन मिलिमैन (Sharon Milliman) की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं! उनका दावा तो ऐसा कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। उनका कहना है कि उन्होंने चार बार मौत से सामना किया, आत्मा (Soul) ने स्वर्ग (Heaven) तक का सफर किया और हर बार अपनी असल जिंदगी में वापस लौट आईं।

पहली मौत में समुद्र की लहरों ने पहुंचाया ऊपर
डेली स्टार की खबर के मुताबिक, 13 साल की उम्र में शैरन अपनी मां के साथ समुद्र में तैर रही थीं कि अचानक लहरों ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। पानी में डूबते-डूबते उन्होंने महसूस किया कि उनकी आत्मा शरीर से बाहर निकल चुकी है। पर किस्मत ने दूसरा मौका दिया, उन्हें कोस्ट गार्ड ने बचा लिया और आत्मा वापस शरीर में समा गई!


दूसरी मौत में आसमान से गिरी बिजली
43 साल की उम्र में शैरन पर बिजली गिर गई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी आत्मा फिर से शरीर छोड़ चुकी थी। और इस बार उन्होंने सीधे स्वर्ग का रास्ता तय किया। वहां उन्हें सुनहरे और गुलाबी रंग के बादल दिखाई दिए। उन्होंने स्वर्ग में ऐसा देखा जो इंसान की कल्पना से परे है।

तीसरी और चौथी मौत में ऑपरेशन और जहरीली दवा ने फिर भेजा स्वर्ग
एक बार सर्जरी के दौरान उनका शरीर निष्क्रिय हो गया और उन्हें फिर वही स्वर्ग-यात्रा का अनुभव हुआ। चौथी बार, जब उन्होंने गलती से गलत दवा ले ली, तब भी उन्हें लगा कि आत्मा शरीर छोड़कर स्वर्ग तक जा पहुंची।

स्वर्ग में क्या देखा?
हर बार जब शैरन स्वर्ग पहुंचीं, तो वहां चमकदार रोशनी और अद्भुत शांति का अनुभव किया। उन्होंने तो एक दावा ऐसा किया कि सभी और भी हैरान रह गए। उन्होंने खुद येशु मसीह को देखा और उनसे बातचीत भी की। अब शैरन की खबर से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे दिव्य अनुभव मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक भ्रम कह रहे हैं। किसी ने शैरन को पागल बताया, तो किसी ने इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देखा।

Share:

  • दिल्ली में 60.42 प्रतिशत हुआ मतदान, जाने पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कितनी हुई वोटिंग

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) की 70 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए बुधवार को मतदान (voting) सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग (election Commission) के अनुसार इस दौरान लगभग 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का यह आंकड़ा रात साढ़े 11 बजे तक का है, साथ ही आयोग का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved