
डेस्क: इजराइल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच जंग (War) पर विराम लग गया है. दोनों देशों के बीच 12 दिन से जारी लड़ाई को रोकने का काम अमेरिका (America) ने किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को सीजफायर (Ceasefire) का ऐलान किया. ट्रंप ने कहा, सभी को बधाई. इजराइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह सहमति बन गई है कि पूर्ण और समग्र युद्धविराम होगा.
युद्धविराम ऐसे समय पर हुआ जब तनाव ईरान और अमेरिका के बीच चरम पर पहुंच गया था. ईरान ने कतर में अमेरिका के ठिकानों को निशाना बनाया था. अमेरिका ने पुष्टि की है कि कतर स्थित वायु सेना अड्डे पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया. उसने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हमले के तुरंत बाद, खाड़ी देश बहरीन ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. बहरीन में अमेरिका का पांचवां बेड़ा मुख्यालय स्थित है. ईरान के हमले से कुछ समय पहले कतर ने भी अपने हवाई क्षेत्र में उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.
सीजफायर की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ईरान और इजराइल के बीच पूर्ण और समग्र युद्धविराम की घोषणा की. सभी को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर पर पूरी तरह से सहमति बन गई है. इस धारणा पर कि सब कुछ वैसा ही होगा जैसा होना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, मैं दोनों देशों इजराइल और ईरान को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने उस 12 दिन की जंग को समाप्त करने के लिए सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता दिखाई. यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही कभी होगा. ट्रंप ने ईरान का भला होने की भी कामना की. उन्होंने कहा कि भगवान इजराइल का भला करें. ईरान का भला करें. भगवान मिडिल ईस्ट का भला करें. अमेरिका और पूरी दुनिया का भला करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved