img-fluid

चीन के घटिया स्टील से नहीं बनेगा अमेरिका का भविष्य,,, ट्रंप ने Steel Import पर दोगुना किया टैरिफ

May 31, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) की सत्ता में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ (Tariff) से दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। अब उन्होंने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्टील इंपोर्ट (Steel import) पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। अब यह टैरिफ 25 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की स्टील कंपनी को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। उनका यह फैसला 4 जून से लागू होने वाला है। जाहिर सी बात है कि इससे स्टील से बने उत्पादों जैसे कि कार के रेट में इजाफा हो सकता है।


चीन पर साधा निशाना
अपनी स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेरिका का भविष्य शंघाई के घटिया स्टील से नहीं बनेगा बल्कि पिट्सबर्ग की मजबूती और ताकत से बनेगा। उन्होंने कहा, मुझे डर थाकि मॉन वैली में 3 हजार स्टील से जुड़ी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन मैंने वादा किया था कि ऐसा नहीं होगा और मैंने अपना वादा पूरा किया है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की स्टील इंडस्ट्री को सुरक्षित करने के लिए टैरिफ को डबल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूएस स्टील में जापान की निपन स्टील भी निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि यूएस स्टील अमेरिकी कंपनी ही रहेगी। इसके अलावा एक डील के तहत जापान की निपन स्टील इसमें निवेश करेगी। उन्होंने कहा, हमने एक बहुत ही अच्छी डील है जिससे अमेरिका की स्टील कंपनी अमेरिका की ही रहेगी। डोनाल्ड ट्रंप स्टील कंपनी के पित्सबर्ग प्लांट पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जापान की कंपनी यूएस स्टील को खरीद नहीं पाएगी। बीते सप्ताह निपन स्टील ने यूएस स्टील में पार्शियल ओनरशिप का ऐलान किया था। हालांकि यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि अब कंपनी की क्या डील हुई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने स्टील पर 40 फीसदी ही टैरिफ लगाने का विचार किया था लेकिन इंडस्ट्री के लीडर्स की सलाह पर इसे 50 फीसदी किया गया है। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी वाले जाल को फांदना आसान था लेकिन अब 50 फीसदी वाले जाल को कोई नहीं पार कर पाएगा।

इससे पहले 12 मार्च को ही डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था। इसके बाद कनाडा और अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इसका विरोध किया। यूरोपीय यूनियन ने जवाबी टैरिफ लगाया जिसे बाद में हटा लिया गया। चुनाव प्रचार के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस स्टील को विदेशी कंपनी के हाथों बेचे जाने का विरोध किया था। उन्होंने वादा किया था कि यूएस स्टील अमेरिकी कंपनी ही रहेगी।

Share:

  • US : भारत-पाकिस्तान युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, जानें क्या बोले...

    Sat May 31 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) तनाव (Tension) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच फिर से यु्द्ध (war) होता है तो अमेरिका कोई भी समझौता नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved