img-fluid

अमेरिका की आर बॉनी ग्रेब्रिएल बनी साल 2022 की मिस यूनिवर्स, भारत की दिविता राय रही टॉप 5 से पीछे

January 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । मिस यूनिवर्स पेजेंट (miss universe pageant) का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ, यहां मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट का ऐलान किया गया और यह खिताब अमेरिका कीआर बॉने ग्रेब्रिएल (R’bonney Gabriel) ने जीता है. दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया.. इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया. बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी ग्रेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andrea Martinez of the Dominican Republic) को जगह मिली थी. वहीं भारत (India) की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं.


दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं. कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया (golden bird) बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

नए ताज में क्या है खास
इस साल मिस यूनिवर्स को एक नया ताज पहनाया जाएगा. इस नए ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है. इस ताज की कीमत लगभग 46 करोड़ रुपए है. और इसमें हीरे और नीलम जड़े हुए हैं. इसके अलावा इस ताज में पेर शेप का बड़ा का नीलम भी लगा है जिसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं. इस पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं. जिसें 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं. ताज के सबसे ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है.

Share:

  • आदित्य स्याल ने OTT platform में किया नाम रोशन

    Sun Jan 15 , 2023
    नैनीताल (Nainital)। नगर के युवा आदित्य स्याल (Aditya Syal) ने ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) में नाम रोशन कर रहे हैं। आदित्य (Aditya Syal) ने ओटीटी (OTT ) की 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाली टीवीएफ सिरीज में हरियांणवी जिम एक्स्पर्ट का किरदार निभाया है। इसमें वह दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved