img-fluid

‘अमेरिका में लंबा खिंच सकता है शटडाउन’, बिगड़ते हालातों के बीच जानें किसने दी ये चेतावनी

October 14, 2025

डेस्क। अमेरिका (America) में पिछले 2 सप्ताह से शटडाउन (Shutdown) जारी है। शटडाउन के बीच रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से स्पीकर माइक जॉनसन (Speaker Mike Johnson) ने कहा कि संघीय सरकार (Federal Government) का शटडाउन (सरकारी वित्तपोषण रुकने से कामकाज ठप होना) अब तक का सबसे लंबा शटडाउन हो सकता है। जॉनसन ने कहा कि जब तक डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित अपनी मांगों को नहीं छोड़ते और इसे (वित्त पोषण) दोबारा शुरू नहीं करते, तब तक वह उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे।


शटडाउन के 13वें दिन ‘कैपिटल’ (अमेरिकी संसद भवन परिसर) में स्पीकर ने कहा कि उन्हें ट्रंप प्रशासन की ओर से बर्खास्त किए जा रहे हजारों संघीय कर्मचारियों के विवरण की जानकारी नहीं है। यह एक बेहद असामान्य सामूहिक छंटनी है जिसे व्यापक रूप से सरकार के दायरे को सीमित करने के लिए शटडाउन का लाभ उठाने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सख्त कटौतियों की चेतावनी दी है। वहीं, कर्मचारी संघ मुकदमा कर रहे हैं।

जॉनसन ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।’’ शटडाउन पर कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा जिसके कारण इसके लंबे समय तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। सरकारी वित्तपोषण रुकने से हुए शटडाउन के कारण नियमित सरकारी कामकाज ठप पड़ गया है। संग्रहालय और अन्य ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं और हवाई अड्डों पर उड़ानों में व्यवधान के कारण अफरातफरी मच गई है। शटडाउन को लेकर अर्थव्यवस्था में और अनिश्चितता पैदा हो गई है।

Share:

  • मंगोलिया के विकास में भारत विश्वसनीय साझेदार, दोनों देशों के बीच है आध्यात्मिक जुड़ाव: PM मोदी

    Tue Oct 14 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगोलियाई (Mongolia) राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना (Khurelsukh Ukhnaa) के साथ व्यापक वार्ता (Extensive Talks) के बाद मंगलवार को कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में एक “दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार” रहा है। उखना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved