img-fluid

अमेठी: गेहूं कम, मिट्टी-नमक ज्यादा; राशन में फर्जीवाड़ा… मचा बवाल

June 22, 2025

अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गरीबों (Poor) को दिए जाने वाले राशन (Ration) में कई किलो नमक ((Salt) और मिट्टी (Soil) निकलने का मामला सामने आया है. खाद्य रसद और प्रभारी मंत्री के राशन की बोरी में मिट्टी और नमक निकलने से हड़कंप मच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सप्लाई विभाग (Supply Department) के अधिकारियों ने विपणन विभाग (Marketing Department) को पत्र लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


ये मामला गौरीगंज तहसील क्षेत्र के दरपीपुर गांव का है, जहां कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ला के यहां तीन दिन पहले गरीबों को राशन बांटने के लिए आया हुआ था. लेकिन जैसे ही कोटेदार ने लोगों को राशन बांटने के लिए बोरी को खोला. उसमें से नमक और मिट्टी भारी मात्रा में निकलने लगी, जिसके बाद एक बोरी में लगभग 10 किलो से ज्यादा नमक और मिट्टी निकलने लगी. कोटेदार ने अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी देकर राशन बांटना बंद कर दिया.

राशन की दुकान पर बोरियों में नमक और मिट्टी निकलने का मामला कई और गांव से भी सामने आया है. अमेठी तहसील के अंतर्गत आने वाले ठेंगहा, तारापुर, बनबीरपुर खौपुर समेत कई गांव में जब कोटेदारों ने राशन बांटना करना शुरू किया. उस बोरी से मिट्टी और नमक निकलने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Share:

  • 50 हजार के लालच में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

    Sun Jun 22 , 2025
    देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले में हिन्दू ग्रामीणों (Hindu Villagers) और उनके बच्चों को पढ़ाई और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन (Religion change) की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में बने मकान पर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और हिन्दू देवी देवताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved