img-fluid

दीपिका के स्पिरिट विवाद के बीच अजय ने किया 8-9 घंटे की शिफ्ट में काम करने का सपोर्ट

May 30, 2025

मुंबई। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म स्पिरिट इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आनेवाली थीं, लेकिन कथिततौर दीपिका ने संदीप वांगा से दिन में केवल 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी। इसके बाद संदीप वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका और वांगा के विवाद के बीच अजय देवगन और काजोल ने 8 घंटे काम करने वाली बात को सपोर्ट किया है।



8 घंटे काम करने पर क्या बोले अजय देवगन
सुपरनैचुरल थ्रिलर मां के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने कहा, “खैर, मुझे यह बात पसंद है कि आप कम काम कर सकते हैं और…” इसके बाद अजय देवगन ने कहा, “ऐसा नहीं है कि लोगों को ये ठीक नहीं लग रहा है। कई लोग अब इसे समझ रहे हैं। मैं कहूंगा कि कई ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे (8 घंटे काम करने) समस्या नहीं होगी। इसके अलावा एक मां होने और 8 घंटे काम करने के अलावा, आपको 8 से 9 घंटे की शिफ्ट में काम करना शुरू करना चाहिए। मुझे लगता है कि ये पर्सन टू पर्सन निर्भर करता है, लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग ये समझते हैं।

तृप्ति डिमरी ने ली दीपिका पादुकोण की जगह
बता दें, दीपिका पादुकोण की जगह अब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ साउथ के स्टार प्रभास नजर आएंगे। तृप्ति डिमरी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि तृप्ति डिमरी स्पिरिट का हिस्सा होंगी।

Share:

  • कभी देवर तो कभी जीजा...जब इन हसीनाओं ने पर्दे पर किया रोमांस

    Fri May 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि एक्टर और एक्ट्रेस जो पर्दे पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हैं वो असल जिंदगी में आपस में रिश्तेदार होते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने देवर और जीजा संग पर्दे पर रोमांटिक सीन (Romantic […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved