मुंबई। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म स्पिरिट इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आनेवाली थीं, लेकिन कथिततौर दीपिका ने संदीप वांगा से दिन में केवल 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी। इसके बाद संदीप वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका और वांगा के विवाद के बीच अजय देवगन और काजोल ने 8 घंटे काम करने वाली बात को सपोर्ट किया है।
तृप्ति डिमरी ने ली दीपिका पादुकोण की जगह
बता दें, दीपिका पादुकोण की जगह अब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ साउथ के स्टार प्रभास नजर आएंगे। तृप्ति डिमरी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि तृप्ति डिमरी स्पिरिट का हिस्सा होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved