img-fluid

PM मोदी के दौरे के बीच, कांग्रेस को सैम नुजोमा के साथ पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी की मुलाकात आई याद

July 09, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को नामीबिया दौरे (Namibia Tour) पर हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी ने नामीबिया के महान नेता सैम नुजोमा (Sam Nujoma) के साथ पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी की मुलाकात को याद किया। साथ ही कांग्रेस ने नामीबिया की आजादी और भारत (India) द्वारा उसके समर्थन का भी जिक्र किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बताया कि सैम नुजोमा, जो नामीबिया की 1990 में आजादी के बाद से साल 2005 तक वहां के राष्ट्रपति रहे, उन्होंने साल 2000 में ओकाहाओ में इंदिरा गांधी क्लीनिक की स्थापना की थी।


जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील के बाद अब सुपर प्रीमियम लगातार उड़ान भरने वाले प्रधानमंत्री आज नामीबिया में हैं।’ उन्होंने बताया कि नामीबिया को 21 मार्च 1990 को आजादी मिली थी। रमेश ने लिखा कि ‘कई वर्षों तक भारत ने सैम नुजोमा और साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (SWAPO) का समर्थन दिया। स्वैपो ने नामीबिया की आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सुनिश्चित किया कि सितंबर 1961 में बेलग्रेड में हुए पहले गुट निरपेक्ष सम्मेलन में सैम नुजोमा भी शामिल हों।’

जयराम रमेश ने याद करते हुए कहा कि ‘नुजोमा पहली बार मार्च 1983 में इंदिरा गांधी के निमंत्रण पर भारत आए थे और उन्होंने सातवें गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उस शिखर सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए और नुजोमा ने 24 मई 1986 को स्वैपो का पहला दूतावास नई दिल्ली में खोलने के लिए फिर से भारत का दौरा किया। अगस्त 1986 में हरारे में आयोजित हुए आठवें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में नुजामो की तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुलाकात हुई।’ जयराम रमेश ने कहा कि ‘नुजोमा मार्च 2005 तक नामीबिया के राष्ट्रपति थे। फरवरी 2000 में उन्होंने राजधानी विंडहोक से करीब 800 किलोमीटर दूर स्थित ओकाहाओ में इंदिरा गांधी क्लीनिक की स्थापना की। वर्षों से इस क्लीनिक को भारत का समर्थन हासिल है।’

Share:

  • 'दलाई लामा को मिले भारत रत्न,' अरुणाचल CM बोले- केंद्र को सिफारिश के लिए लिखेंगे पत्र

    Wed Jul 9 , 2025
    ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही केंद्र सरकार (Central Government) को पत्र लिखकर यह सिफारिश करेंगे. उन्होंने दलाई लामा के योगदान को ऐतिहासिक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved