img-fluid

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी, मास्क पहनने की दी सलाह

June 14, 2025

चंडीगढ़. देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब पंजाब सरकार (Punjab government) ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से एक नई एडवाइजरी (advisory) जारी की गई है, जिसमें खासतौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है.



पंजाब सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. इसके अलावा लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई है. वहीं अगर किसी को खांसी या बुखार जैसी शिकायत हो तो वह स्वयं आइसोलेशन में रहकर इलाज कराए और दूसरों से संपर्क से बचे.

कोविड के लक्षण वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल न हों, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री की अपील
पंजाब सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है, साथ ही लोगों को खांसते या छींकते समय मुंह ढकने, हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

हालांकि राज्य सरकार ने अभी किसी प्रकार की पाबंदी या लॉकडाउन जैसे उपाय नहीं अपनाए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं. सरकार का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात ही बचाव है. इसलिए आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है.

Share:

  • ये जेल होगी सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना! 24 घंटे CCTV से होगी निगरानी

    Sat Jun 14 , 2025
    इंदौर: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में गिरफ्तार (Arrest) सोनम (Sonam) रघुवंशी का नया ठिकाना अब शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल (Shillong District Jail) होगी. उसे जेल रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी होगी. सोनम इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved