
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि कई मुद्दों पर उनके विचार पार्टी से अलग हैं और वह इस मामले पर पार्टी के अंदर बात करेंगे। थरूर और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरियां कई दिनों से महसूस की जा रही थीं। भारत सरकार (Indian Goverment0 ने जब अमेरिकी (America) जाने वाले दल का नेता शशि थरूर को बनाया, तब भी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी (Resentment) जाहिर करते हुए कहा था कि विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल (Delegation) के लिए शशि थरूर का नाम कांग्रेस की तरफ से नहीं बढ़ाया गया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर कांग्रेस सवाल पूछ रही थी और थरूर सरकार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर उन्हीं सवालों का जवाब देश से बाहर दे रहे थे। इससे पहले भी कई मौकों पर पार्टी के साथ शशि थरूर के मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर उन पर चर्चा करूंगा। आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा। पीएम के साथ चर्चा केवल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से संबंधित मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के साथ खड़े हों। जब देश को मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved