मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कभी शिवसेना प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के लिए काम करने वाले दोनों भाई राज और उद्धव ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के एक बार फिर से साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने भाई राज ठाकरे (Raj Thackeray) के साथ जाने के विचार को हवा देते हुए कहा कि वह इस बारे में जल्दी ही कोई खबर देंगे।
ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के सवालों पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”महाराष्ट्र के दिल में जो होगा, वही होगा। शिवसैनिकों के दिलों में कोई भ्रम नहीं है। मनसे के मन में कोई भ्रम नहीं है। हम कोई संदेश नहीं देंगे सीधे खबर देंगे।”
अमित ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, “गठबंधन मीडिया की खबरों या अखबारों की सुर्खियों से नहीं बनते। सीधा संवाद जरूरी है।” उन्होंने कहा कि ठाकरे भाईयों के साथ आने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नासिक जिला प्रमुख डीजी सूर्यवंशी ने कहा कि मनसे द्वारा नए कार्यालय के उद्घाटन में स्थानीय पार्टी प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था, जिसक बाद सभी पार्टी प्रमुखों ने उसमें भाग लिया है। हालांकि गठबंधन पर क्या फैसला करना है यह सीनियर नेता तय करेंगे। ठाकरे परिवार को इस मामले में फैसला लेना है लेकिन हमने जमीनी स्तर पर इस बात को दिखाने की कोशिश की है कि हम इस स्थिति के लिए तैयार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved