img-fluid

भाई राज से गठबंधन की चर्चाओं के बीच उद्धव ठाकरे बोले-मीडिया में कोई संदेश नहीं, सीधे खबर देंगे

June 07, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कभी शिवसेना प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के लिए काम करने वाले दोनों भाई राज और उद्धव ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के एक बार फिर से साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने भाई राज ठाकरे (Raj Thackeray) के साथ जाने के विचार को हवा देते हुए कहा कि वह इस बारे में जल्दी ही कोई खबर देंगे।

ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के सवालों पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”महाराष्ट्र के दिल में जो होगा, वही होगा। शिवसैनिकों के दिलों में कोई भ्रम नहीं है। मनसे के मन में कोई भ्रम नहीं है। हम कोई संदेश नहीं देंगे सीधे खबर देंगे।”



आपको बता दें कि दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर दोनों ही पक्षों की तरह से लगातार बयानबाजी की जा रही है। उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने कहा था कि गठबंधन सीधे संवाद के माध्यम से बनते हैं, जिसमें उन्होंने यह संकेत दिया था कि दोनों चचेरे भाईयों को आपस में बात करनी चाहिए।

अमित ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, “गठबंधन मीडिया की खबरों या अखबारों की सुर्खियों से नहीं बनते। सीधा संवाद जरूरी है।” उन्होंने कहा कि ठाकरे भाईयों के साथ आने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक नासिक जिला प्रमुख डीजी सूर्यवंशी ने कहा कि मनसे द्वारा नए कार्यालय के उद्घाटन में स्थानीय पार्टी प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था, जिसक बाद सभी पार्टी प्रमुखों ने उसमें भाग लिया है। हालांकि गठबंधन पर क्या फैसला करना है यह सीनियर नेता तय करेंगे। ठाकरे परिवार को इस मामले में फैसला लेना है लेकिन हमने जमीनी स्तर पर इस बात को दिखाने की कोशिश की है कि हम इस स्थिति के लिए तैयार हैं।

Share:

  • एआई तकनीक की वैश्विक दौड़ में भारत की स्थिति सबसे अच्छी, बना रहा खुद का वर्ल्ड-क्लास मॉडल

    Sat Jun 7 , 2025
    दिल्ली। भारत (India) में हजारों एआई स्टार्टअप्स (Thousands AI Startups) उभरे हैं.इसके बावजूद, देश ने अभी तक अपना खुद का प्रीमियम एआई इंजन (Premium AI Engine) नहीं बनाया है.आखिर डीपसीक या चैटजीपीटी (DeepSeek or ChatGPT) जैसा कोई भारतीय एआई मॉडल क्यों नहीं है?भारत में 50 लाख से ज्यादा आईटी कर्मचारी हैं.शिक्षा में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved