
ग्वालियर में सिंधिया के बढ़ते वर्चस्व से स्थापित नेता चिंतित
भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में इन दिनों राजनीतिक घमासान (political turmoil) मचा हुआ है। क्षेत्र में सिंधिया (Scindia) के बढ़ते वर्चस्व से चिंतित पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेताओं में बढ़ते असंतोष के बीच राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई है।
भाजपा के बड़े नेताओं में क्षेत्र के विकास को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची है। साथ ही इलाके में सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर लगे होर्डिंग-पोस्टरों ने माहौल को गर्मा दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शाम रीवा प्रवास से राजधानी लौटकर सीधे विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने बंद कमरे में चर्चा की। इस मुलाकात को लेकर अलग-अलग राजनीतिक मायने निकालने जा रहे हैं। यह भी चर्चा है कि भाजपा संगठन की प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा और निगम-मंडलों की नियुक्ति को लेकर दोनों में चर्चा हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved