वाशिंगटन। गाजा पट्टी (Gaza Strip) में युद्ध एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। इज़रायली सेना (Israeli Army) ने रविवार को गाजा सिटी और उत्तरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को तत्काल इलाके खाली करने का निर्देश दिया है। सेना का कहना है कि वह इन क्षेत्रों में “फाइनल स्ट्राइक” की तैयारी कर रही है, जिसका मकसद हमास के बचे हुए नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर एक अहम सार्वजनिक संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- अब वक्त आ गया है, गाजा में समझौता करो, बंधकों को वापस लाओ।
इजरायल की फाइनल स्ट्राइक
आईडीएफ के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय अदारई ने रविवार को X पर पोस्ट करते हुए बताया कि उत्तरी गाज़ा के जबालिया, गाज़ा सिटी, और आसपास के क्षेत्रों में सेना की कार्रवाई और तेज़, गहन और पश्चिम की ओर बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “हमास आपदा को बुलावा दे रहा है। जो लोग युद्ध क्षेत्र में लौटते हैं, वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।” सेना ने नागरिकों को गाज़ा के दक्षिणी क्षेत्र मावासी की ओर सुरक्षित रूप से जाने को कहा है।
जमीन पर ताजा हालात
जबालिया में हवाई हमले से कई घर तबाह हुए हैं। इस हमले में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। खान यूनुस के पास एक तंबू शिविर पर हमला हुआ, जिसमें 5 नागरिकों की मौत हुई। उधर, एक वरिष्ठ हमास अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मिस्र और क़तर के माध्यम से मध्यस्थता बहाल करने की इच्छा जताई है, लेकिन शर्त यह है कि युद्ध पूरी तरह खत्म हो और इज़रायली सेना गाज़ा से वापस हटे।
ट्रंप की सख्त अपील
ट्रंप के हालिया बयान को कूटनीतिक दबाव माना जा रहा है। उन्होंने न केवल बंधकों की वापसी की अपील की, बल्कि नेतन्याहू पर ज़ोर डाला कि वे अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करें। ट्रंप ने पहले भी कहा था कि गाज़ा डील “एक हफ्ते में हो जाएगी”, और अब उनके बयान से साफ है कि अमेरिका युद्धविराम की दिशा में गंभीर है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 इज़रायली नागरिक मारे गए थे, और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इज़रायल के मुताबिक, अब भी कम से कम 50 बंधक हमास के कब्जे में हैं। गाज़ा की स्वास्थ्य एजेंसी का दावा है कि अब तक 56,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं या लापता हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved