img-fluid

जवान के तूफान के बीच Gadar 2 ने मचाया धमाल, बनी सबसे अधिक कमाई वाली दूसरी फिल्म

September 09, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस (box office) पर शाहरुख खान की जवान (jawan) की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर सनी देओल ने गदर (gadar)मचा दिया है। गदर 2 ने बाहुबली 2 (bahubali 2)को कमाई में मात दे दी और सबसे अधिक कमाई वाली दूसरी फिल्म बन गई। सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक पर शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की फिल्म जवान का तूफान देखने को मिल रहा है। फिल्म दो दिन में ही घरेलू कमाई में डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच गई है। हालांकि इस बीच सनी देओल की गदर 2 ने भी गदर मचा दिया। गदर 2 ने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को मात दे दी और सबसे अधिक कमाई वाली दूसरी फिल्म बन गई।


गदर 2 ने 29वें दिन कितना कमाया
गदर 2 ने आखिरकार अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ और चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब 29वें दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एक करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 511 करोड़ रुपये हो गई है।

कैसा था बाहुबली 2 का कलेक्शन
28 अप्रैल 2017 को बाहुबली 2 रिलीज हुई थी, जिसके पहले दिन की कमाई 41 करोड़ रुपये थी। पहले हफ्ते तक फिल्म की कुल कमाई 247 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते तक कुल 390.25 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते तक कुल 460 करोड़ रुपये और पांचवे हफ्ते तक कुल 501.18 करोड़ रुपये हुई थी। फिल्म का लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये रहा है।

बाहुबली 2 को दी मात!
29वें दिन एक करोड़ की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म गदर 2 बन गई है। याद दिला दें कि बाहुबली 2 का कुल कलेक्शन 510.99 करोड़ है, जबकि गदर ने एक लाख ज्यादा कमाई की है और कुल 511 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि गदर 2 की कमाई अभी अर्ली एस्टीमेट है और अगर ये कमाई एक लाख कम होती है तो इस रिकॉर्ड के लिए एक दिन का और इंतजार करना पडे़गा।

Share:

  • By-Election Results: भाजपा ने दिखाई मजबूती तो INDIA की भी जागी उम्मीदें

    Sat Sep 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों (Seven assembly seats in six states) के लिए हुए उपचुनाव के नतीजों (By-Election Results) में तीन सीटें जीत कर भाजपा (BJP) ने अपनी मजबूती दिखाई है, साथ ही नए बने विपक्ष के गठबंधन इंडिया (New Opposition Alliance India) के लिए भी उम्मीदें जगी (raised hopes) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved