img-fluid

तनाव के बीच पाकिस्तान ने की हाइब्रिड वारफेयर को हैक करने कोशिश, भारत ने नाकाम किए लगातार 4 अटैक

April 30, 2025

नई दिल्‍ली । पहलगाम हमले के बाद से पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़ी वेबसाइट्स (websites) को हैक (hack) करने की कोशिशें की हैं, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया है। भारत की साइबर सिक्योरिटी कई लेयर्स में है और काफी मजबूत मानी जाती है। यही कारण है कि बीते कुछ दिनों के अंदर ही 4 बार हैकर्स की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान से संचालित हैकर्स के एक समूह ने ये नाकाम कोशिशें की हैं। कई बार यह ग्रुप वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को टारगेट करने की कोशिश करता रहा है। खुद को IOK हैकर कहने वाले इस ग्रुप का नाम इंटरनेट ऑफ खलीफा बताया जाता है। यह आमतौर पर वेबसाइट्स को हैक करके सेवाएं बाधित करता है, उनमें आपत्तिजनक पोस्ट लगा देता है और डेटा भी चुरा लेता है।

भारत के साइबर सिक्योरिटी डिफेंस सिस्टम ने इस ग्रुप की गतिविधियों को पकड़ा है। साइबर डिफेंस सिस्टम के अनुसार हैकर ग्रुप पाकिस्तान से ही काम कर रहा है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है तो वहीं IOK हैकर ने साइबर सिक्योरिटी में सेंध लगाने का प्रयास किया है। यही नहीं इन हैकर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर और आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वेबसाइट को भी हैक कुछ वक्त के लिए हैक कर लिया था। इसके बाद इन साइट्स पर पाकिस्तान का झंडा पोस्ट कर दिया गया और उसी में नीचे लिखा था- हैक्ड बाय IOK हैकर्स।


इसके अलावा इन हैकर्स ने आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन की साइट को भी हैक करने का प्रयास किया। फिर इन लोगों ने भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक साइट को भी टारगेट किया था। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े लोगों का कहना है कि इन सभी 4 वेबसाइट्स पर अटैक होते ही उन्हें ऑफलाइन किया गया और फिर मेंटनेंस के बाद ही दोबारा शुरू किया गया है। अब तक की जांच के अनुसार कोई सूचना लीक नहीं हुई है और ऑपरेशनल सिस्टम में भी किसी तरह की सेंध लगने की जानकारी नहीं मिली है। इससे साफ है कि पाकिस्तान ने साइबर अटैक की कोशिश की है, जो नाकाम रही है। बता दें कि इस बीच एलओसी पर भी बीते दो दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर कर रहा है।

कुपवाड़ा समेत कई इलाकों में पाक सेना की ओर से एकतरफा फायरिंग की गई। इसके जवाब में सेना ने भी ऐक्शन लिया है। दरअसल वॉर एक्सपर्ट मानते हैं कि यह एक तरह का हाइब्रिड वारफेयर है, जिसमें जंग के लिए परंपरागत तरीकों के इस्तेमाल के अलावा अन्य माध्यमों से भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश होती है। साइबर अटैक, प्रोपेगेंडा, आतंकवाद और सेना से सीधी जंग जैसे सभी तरीकों को मिलाकर पाकिस्तान भारत से हाइब्रिड वारफेयर छेड़ना चाहता है। इस बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की साइट को कुछ वक्त के लिए हैक करने में सफलता भी पा ली।

Share:

  • पाकिस्तान ने नौशेरा-सुंदरबनी और अखनूर में की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान (Pakistan) बार-बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी रात को भी गोलीबारी की. भारतीय (India) हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठे दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved