
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शनिवार (10 मई) को भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच सीजफायर एग्रीमेंट (Ceasefire Agreement) का स्वागत किया और कहा कि अब वक्त आ गया है, पड़ोसी मुल्क को चाहिए कि अब वे आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर दें.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की वजह केवल एक है कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों को पनाह देता है. हम वहां के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को पालना छोड़ दें. अगर ऐसा करते रहेंगे तो ये जो कुछ भी हुआ, फिर से होगा.” यह बात दिग्विजय सिंह ने भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कही.
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप की पहचान कर वहां पर सटीक हमले करने के लिए सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके लिए उन्हें बधाई.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved