img-fluid

सप्‍ताह में 70 से 90 घंटे काम की बहस के बीच UK की 200 कंपनियों ने लिया बड़ा ऐलान! सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम…

January 29, 2025

नई दिल्‍ली। एक तरफ भारत (India) और दुनिया (World) में सप्‍ताह में 70 से 90 घंटे काम (Work 70 to 90 hours a Week) की बहस छिड़ी हुई है. वहीं दूसरी तरफ, UK की 200 कंपनियों (200 Companies) ने ऐलान किया है कि वह अपने 200 कर्मचारियों को सप्‍ताह में 3 दिन की छुट्टी देंगी और इसके लिए वे काम में कोई कटौती भी नहीं (No deduction) करेंगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 200 कंपनियों में कुल 5,000 से ज्‍यादा लोग काम करते हैं. इन कंपनियों में सबसे ज्‍यादा चैरिटी, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी फर्म हैं।


4 डे वर्किंग पैटर्न (4 day Working pattern) का सपोर्ट करने वालों का मानना है कि 5 डे वर्किंग पैटर्न पुराने समय के लिए ठीक था. तब कर्मचारियों को इतना तनाव भी नहीं उठाना पड़ता था और ना ही वर्कप्‍लेस तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने से कर्मचारियों को बड़ा आराम मिलेगा और वे अपने काम में खुश भी नजर आएंगे. उनकी फैमिली लाइफ, मेंटल हेल्‍थ ठीक रहेगी, साथ ही वे ज्‍यादा उत्‍साह से काम करेंगे. इससे कंपनियों की प्रोडक्‍टविटी में भी ज्‍यादा सुधार दिखाई दे सकता है।

4डे वर्क कल्‍चर ज्‍यादा होगा आराम?
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, द फाउंडेशन के कैंपेन डायरेक्‍ट Joe Ryle ने कहा गया है कि 50% ज्‍यादा खाली समय की तुलना में 4 दिन तक काम लोगों को ज्‍यादा आराम देगा. साथ ही उनके पास ज्‍यादा फ‍ैमिली टाइम भी होगा. बिना वेतन में कटौती किए हफ्ते में चार दिन ऑफिस का काम कर्मचारी और कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

मार्केटिंग, मीडिया और एड कंपनियां 4डे वीक कल्‍चर को अपना रही हैं, जिनमें से 30 ने इस पॉलिसी को अपनाया है. इसके बाद 29 चैरिटी संस्‍था, 24 टेक कंपनियां और मैनेजमेंट सेक्‍टर की 22 कंपनियां हैं. 4 डे वर्क वीक के सपोर्टर्स का कहना है कि इस कल्‍चर से कर्मचारियों के प्रोडक्‍टविटी में सुधार होगा और इससे कर्मचारी भी ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित होंगे।

जल्‍द समान्‍य हो जाएगा 4डे वर्क कल्‍चर
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, स्पार्क मार्केट रिसर्च के एक रिसर्च से पता चलता है कि यूके के 18 से 34 वर्ष की आयु के लगभग 78% लोगों का मानना ​​है कि आने वाले पांच सालों में 4 डे वर्क वीक सामान्य हो जाएगा. हालांकि, अमेजन और जेपी मॉर्गन चेस जैसी कंपनियां अपने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन काम करने के लिए कहती हैं. वहीं भारत में 90 घंटे काम वीक कल्‍चर पर चर्चा छिड़ी हुई है, जिसे लेकर लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

Share:

  • राजकोट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए वरुण चक्रवर्ती, लेकिन उनके नाम दर्ज हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय टीम(Indian Team) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती(Mystery spinner Varun Chakravarthy) ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी(Superb bowling) इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज(T20 International Series) में की। पहले दो मैचों में पांच विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में पांच विकेट निकाले। हालांकि, ये फाइफर टीम इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved