img-fluid

दिल्ली में चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-आपपर साधा निशाना,और लड़ो आपस में…

February 08, 2025

नई दिल्ली/श्रीनगर. दिल्ली (Delhi) में आज मतगणना (Counting of votes) का दिन है. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान बीजेपी (BJP) के पक्ष में आ रहे हैं. अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है जबकि AAP सिर्फ30 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है. वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री (CM) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’… साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है.


विधानसभा चुनावोंं में काम नहीं करता है ‘इंडिया’ ब्लॉक
कांग्रेस और AAP केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं करता है. पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ.

सही साबित होते दिख रहे एग्जिट पोल
दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे. नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे हैं.

Share:

  • अचानक डोनाल्ड ट्रंप ने रोक दी सीक्रेट दस्तावेजों तक बाइडेन की पहुंच

    Sat Feb 8 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी न्यायालय (US Court) ने संघीय कर्मचारियों के लिए ट्रम्प के इस्तीफे के प्रस्ताव को स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 6 फरवरी से यह लागू होने वाला था. मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (AFGI) और अमेरिकन फेडरेशन ऑफ स्टेट, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved