img-fluid

IndiGo संकट के बीच बढ़ते हवाई किराए पर सरकार सख्त, लागू की गई फेयर लिमिट

December 06, 2025

नई दिल्ली: देशभर में जारी इंडिगो संकट के बाद देश की दूसरे एयरलाइंस ने फेयर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से पहले से परेशानियों यात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है. अब एयरफेयर में अचानक बढ़ोतरी पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त हुआ है और कुछ एयरलाइंस के बढ़े हुए किरायों पर सरकार ने गंभीर नोटिस दिया है.

इसके अलावा मंत्रालय ने यात्रियों को महंगा टिकट न देना पड़े, इसके लिए किराया सीमा लागू की है. सभी एयरलाइंस को नई तय की गई किराया सीमा का पालन करना अनिवार्य है और ये नियम स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेंगे. संकट के दौरान मंत्रालय ने फैसला किया है कि एयर फेयर पर वह रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगा और नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तुरंत कार्रवाई होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस कदम के बाद उम्मीद है कि आसमान छू रही एयर टिकट की कीमतें नीचे आएंगी.


इंडिगो की उड़ाने रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस का किराया आसमान पर पहुंच गया है. जैसे दिल्ली से मुंबई का आम दिनों में किराया 6 हज़ार रुपए होता है, लेकिन वो अभी करीब 70 हजार है. दिल्ली से पटना तो आम तौर पर 5 हज़ार होता है. वो किराया 60 हजार पर पहुंच गया है. दिल्ली से बेंगलुरू का किराया, जो सामान्य तौर पर 7 हज़ार होता है वो 1 लाख से भी ज़्यादा है. इसके अलावा दिल्ली से चेन्नई का फ्लाइट का किराया 90 हजार, दिल्ली से कोलकाता का किराया 68 हज़ार के कारीब है..

लगातार पांचवें चौथे दिन भी इंडिगो की उड़ा रद्द हुई हैं. शनिवार को दिल्ली से जाने वाली इंडिगो की कुछ 86 उड़ाने आज रद्द की गई हैं, जिसमें 37 जाने वाली और 49 आने वाली है. मुंबई एयरपोर्ट से आज इंडिगो की 109 फ्लाइट्स रद्द हैं, जिसमें 51 arrivals और 58 departures शामिल है. अहमदाबाद में 19 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, आने वाली 7 और जाने वाली 12 उड़ानें रद्द हैं. वहीं तिरुवनंतपुरम में 6 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द हैं.

Share:

  • इंदौर क्राइम ब्रांच ने साइबर फ्रॉड पीड़ितों को लौटाए 14 करोड़ से ज्यादा रुपए

    Sat Dec 6 , 2025
    इंदौर। इंदौर में साइबर अपराधों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिनमें कई मामलों में लोगों के बैंक खाते ब्लॉक हो जाते हैं, सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए जाते हैं या ऑनलाइन ठगी के चलते उनकी मेहनत की कमाई गायब हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved