img-fluid

भीषण गर्मी के बीच नागा साधु का कठोर प्रण, आग के घेरे में पूरे नौतपा तक करेंगे तपस्या

May 26, 2024

जालोर: जहां एक तरफ भीषण गर्मी अपने तेवर दिखाकर जला रहा है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल में एक साधु अनोखी तपस्या में लीन है, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आ रहे हैं. महाकालेश्वर धाम में एक साधु ने अग्नि प्रज्वलित कर 11 दिन की कठिन तपस्या शुरू की. झुलसाती धूप और आग के घेरे के बीच यह तपस्या पूरे नौतपा तक चलेगी.

जालोर जिले के भीनमाल के स्थानीय क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी में एक नागा साधु अग्निस्नान में लिप्त हैं. गर्मी के ज्यादा तापमान में भी नागा साधु नवीन गिरी महाराज अपने चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित कर कड़ी धूप में तपस्या कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नवीन गिरी जी नागा बाबा अपने आश्रम में 11 दिनों तक भीषण गर्मी में तपस्या में लीन रहेंगे.


23 मई से 2 जून दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कड़ी धूप में उनकी तपस्या चल रही है. तपस्या के दौरान चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित की जाती है. अग्नि के बीच कड़ी धूप में बैठकर नवीन गिरी नागा बाबा तपस्या कर रहे हैं. भीनमाल में इन दिनों तापमान 40 डिग्री से भी अधिक रहता है. ऐसी भीषण गर्मी के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं. वहीं नागा बाबा द्वारा भीषण गर्मी में अग्निस्नान को देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं.

Share:

  • पति नहीं लाया नेल पॉलिश, रूठकर पत्नी चली गई मायके; अब पुलिस तक पहुंचा मामला

    Sun May 26 , 2024
    आगरा: शनिवार को आगरा पुलिस लाइन में लगाए जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर नेल पॉलिश के कारण एक घर में कलह हो गई. पति अपनी पत्नी के लिए एक रोज नेल पॉलिश लेकर घर नहीं पहुंचा, तो बवाल हो गया. मामला अब पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा है. काउंसलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved