img-fluid

टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘उनके लोग बहुत बुरे हैं’

March 19, 2025

डेस्क: संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वॉर को लेकर संघर्ष लगातार जारी है. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया. जिसके बाद कनाडा की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (18 मार्च) को फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “कनाडा दुनिया के सबसे बुरे देशों में से एक हैं, जिससे निपटना बहुत मुश्किल है.”


अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिए इंटरव्यू में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने कहा, “कनाडा दुनिया के सबसे बुरे देशों में से एक है, जिससे निपटना मुश्किल है, लेकिन वह ट्रूडो थे, अच्छे पुरान जस्टिन. मैं उन्हें ‘गवर्नर ट्रूडो’ कहता था, उनके लोग बहुत बुरे थे और वे सच नहीं बोलते थे.”

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. हालांकि, अमेरिका का पदभार ग्रहण करने के पहले से ही कनाडा डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर था. ट्रंप कनाडा को लगातार अमेरिका के 51वें राज्य बनाने की धमकी देते रहे हैं. वहीं, कनाडा की सरकार ने ट्रंप के टिप्पणियों के हमेशा खारिज किया.

Share:

  • चुनाव से पहले बंगाल में पोस्टर वॉर, TMC ने बीजेपी को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब

    Wed Mar 19 , 2025
    डेस्क: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच अब पोस्टर वार शुरू हो गया है, जिससे सियासी माहौल और गर्मा गया है. बीते कुछ दिनों में बीजेपी ने राज्य के अलग – अलग हिस्सों में कई पोस्टर लगाए हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved