
डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सर्जियो गोर को भारत (India) में अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गोर को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘सर्जियो गोर को भारत में राजदूत नियुक्त किए जाने के फैसले से उत्साहित हूं.’ रुबियो ने कहा कि भारत दुनिया में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक देश है. गोर यहां अमेरिका के एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि होंगे.
गोर की भारत में नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है. अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ पेनल्टी के तौर पर लगाई गई है. रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर ये पेनल्टी लगी है.
38 साल के गोर फिलहाल व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर हैं. वे भारत में 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे. एरिक गार्सेटी के पद छोड़ने के 7 महीने बाद अमेरिका ने भारत में अपना स्थायी राजदूत नियुक्त किया है. गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक राजदूत थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved