मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों फिल्म ‘गदर-2’ की सक्सेस को एन्जॉय (enjoy success) कर रही हैं। अमीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर बयान दिया। अमीषा ने दावा किया है कि शुरुआत में ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म में करीना कपूर थीं, लेकिन बाद में करीना को फिल्म से निकाल दिया गया था।
उन्होंने आगे कहा, “यह रितिक की डेब्यू फिल्म थी और हर कोई टेंशन में था। पिंकी आंटी ने मुझे आगे बताया कि राकेशजी ने मुझे एक शादी में देखा था और उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। अमीषा का कहना है, “2020 में राकेश रोशन ने बताया था कि करीना को क्यों रिप्लेस किया गया। उन्होंने कहा था कि करीना की मां बाबाती हर चीज में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखती थीं। इसलिए उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved