मुंबई (Mumbai)! कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) इस रविवार एक धमाकेदार एपिसोड लेकर आ रहा है। नॉन-स्टॉप हंसी, कॉमेडी (Non-Stop Laughter, Comedy) और गुदगुदाने वाले गैग्स से भरपूर इस शो में सनी देओल और अमीषा पटेल का स्वागत किया जाएगा, जो अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2′ (Mutiny 2) को प्रमोट करते नजर आएंगे। इस शाम को यादगार बनाते हुए कपिल शर्मा और उनका अतरंगी परिवार अपने मजेदार कारनामों से सभी का खूब मनोरंजन करेंगे और सभी मेहमानों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
अमीषा ने आगे बताया कि किस तरह जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन समेत बहुत-से लोगों ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक मां का रोल निभाने करने के फैसले पर सवाल उठाए थे। अमीषा बताती हैं, “जब राकेश रोशन सर ने मेरे ‘गदर‘ में काम करने के फैसले पर सवाल उठाए, तो बहुत-से लोगों ने भी मुझे ऐसा ना करने सलाह दी और कहा कि मैं एक मां का रोल निभाने के लिए बहुत छोटी हूं। लेकिन जैसा कि मैं हमेशा मानती हूं कि सबकुछ आपके किरदार के बारे में होता है।
चुनौतियों को गले लगाना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाने में खुशी ढूंढना बहुत जरूरी है, हालांकि उसी दौरान एक और फिल्म की शूटिंग के समय एक बड़ा मजेदार वाकया हुआ था। जहां सनी जी एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और मैं उनके भाई बॉबी के साथ ‘हमराज़‘ की शूटिंग कर रही थी। हम लोग जयपुर में इस फिल्म की एंडिंग शूट कर रहे थे। एक खास सीन में मुझे बॉबी को गले लगाना था। तभी किले पर मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए कहा, “उसे छोड़ दो! वो तुम्हारे भाई की जिम्मेदारी है। तारा सिंह (सनी देओल) उसे पाकिस्तान से यहां लाया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved