
हैदराबाद। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT T20) 2025 में 26 साल के विकेटकीपर-बैटर अमित पासी ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर खेले गए मुकाबले में अमित पासी ने सर्विसेज के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 114 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 220 रन बनाए और मैच 13 रनों से जीत लिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बेहद कम हैं। अब अमित पासी भी उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अमित से पहले सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाया था। अमित से पहले हैदराबाद से खेलने वाले अक्षय रेड्डी ने 2010 में ऐसा किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर शिवम भांबरी हैं, जिन्होंने 2019 में चंडीगढ़ की टीम से इस टूर्नामेंट में डेब्यू करते हुए हिमाचल के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी। अमित पासी की पारी इस सूची में सबसे बड़ी और सबसे तेज शतकीय पारी बन गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved