img-fluid

अमित शाह बने देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री, PM मोदी बोले- ये तो अभी शुरुआत है..

August 06, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की भारत (India) के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि (Historic achievement) की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल शुरुआत है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP). में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। लोग कयास लगाने लगे हैं कि आने वाले समय में उन्हें बड़ी जिम्मदारी सौंपी जा सकती है।


एनडीए संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह तो अभी शुरुआत है। अभी और आगे जाना है।” प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल अमित शाह की प्रशंसा के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि पार्टी के भीतर इसे भावी राजनीतिक भूमिका के संकेत के रूप में भी लिया जा रहा है।

आपको बता दें कि अमित शाह ने बतौर गृह मंत्री 2,258 दिन (मई 2019 से अब तक) का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इससे पहले यह उपलब्धि लाल कृष्ण आडवाणी के नाम थी। वह 2,256 दिनों तक (मार्च 1998 से मई 2004) इस पद पर रहे थे। वहीं, स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल 1,218 दिनों तक देश के गृह मंत्री रहे।

भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 को हटाना, आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई और आंतरिक सुरक्षा को सशक्त बनाना जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।” एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “पीएम का बयान यह स्पष्ट करता है कि पार्टी की शीर्ष नेतृत्व संरचना में कोई भ्रम नहीं है और मोदी-शाह की जोड़ी पहले की तरह ही मजबूत बनी हुई है।”

आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को 80 में से 71 सीटें दिलाने में अमित शाह की अहम भूमिका मानी जाती है। इसके बाद वह 2014 में भाजपा अध्यक्ष बने। उन्होंने राजनाथ सिंह की जगह ली। 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लौटाया। इसके बाद अमित शाह के नेतृत्व में असम, मणिपुर और त्रिपुरा जैसे नए राज्यों में भाजपा का विस्तार हुआ।

बतौर गृह मंत्री अमित शाह के नाम अनुच्छेद 370 का हटाना (2019), आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई, लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज्म में गिरावट, टेरर फाइनेंसिंग पर शिकंजा और समान नागरिक संहिता (UCC) पर जोर जैसी उपलब्धियां शामिल हैं। पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में भरोसा जताया कि 2026 तक वामपंथी उग्रवाद समाप्त हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, “अमित शाह जी को भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। उनकी अडिग प्रतिबद्धता और ऐतिहासिक निर्णय ‘नए भारत’ को आकार दे रहे हैं।”

Share:

  • 80 साल पहले खुदाई में निकला था रहस्यमयी शिव मंदिर, अब धराली त्रासदी में दोबारा समाया

    Wed Aug 6 , 2025
    उत्तरकाशी: धराली (Dharali) में आई आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. खीरगंगा (Kheerganga) से आए मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई. 100 लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि, 130 लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. अभी भी सेना, ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved