img-fluid

पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह जाएंगे बिहार, डेहरी और बेगूसराय में करेंगे चुनाव को लेकर मंथन

September 16, 2025

पटना । बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। बिहार चुनाव को देखते हुए राज्य में सियासी हलचल तेज है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार में थे और पूर्णिया जिले से पीएम मोदी ने राज्य के कई सौगातें दी हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान वो पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे।


केंद्रीय मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को भाजपा संगठन की दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। एक बैठक डेहरी और दूसरी बेगूसराय में होगी। दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और संबंधित जिलों के प्रभारी भाग लेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व का बिहार में आगमन तेज हो गया है। इसी कड़ी में अमित शाह यह बैठक कर रहे हैं। इसके बाद अमित शाह फिर 27 सितंबर को फिर बिहार आयेंगे।

इस दिन भी वह अलग-अलग क्षेत्रों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही चुनाव की रणनीति पर विमर्श भी करेंगे। उक्त दोनों ही बैठकों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत तमान वरिष्ठ नेता रहेंगे। मालूम हो कि पार्टी राज्य को पांच भागों में बांटकर चुनाव की तैयारी कर रही है। इनमें से दो भागों की बैठक 18 को होगी।

Share:

  • इंदौर : ट्रक हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या 3 पर पहुंची

    Tue Sep 16 , 2025
    इंदौर। कल रात इंदौर (Indore) के एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक हादसे (Tragic accidents) में मरने वालों की संख्या 3 पर पहुंच गई है। आज सुबह अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में भर्ती गंभीर घायल महेश खतवासे ने भी दम तोड़ दिया। एक और गंभीर घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved