img-fluid

अमित शाह ने सपा सांसद को फोन पर बर्थडे विश कर पूछी उम्र, राजीव राय बोले- 56 का हो गया हूं लेकिन…

September 07, 2025

नई दिल्‍ली । गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद राजीव राय (Rajeev Rai) को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने अपनी उम्र का राज खोल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह पहले राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर पूछते हैं कि आप कितने साल के हो गए। इस पर राजीव राय कहते हैं, ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, वैसे 53 साल का हूं।

सांसद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अकसर नेता चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र बढ़वा लेते हैं। राजीव राय ने कहा, सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी उन्हें फोन करके बधाई दी है। राजीव राय ने कहा कि हर साल अमित शाह उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई देते हैं। राजीव राय ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।


बता दें कि राजीव राय को पहलगाम हमले के बाद विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में भी जगह दी गई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराया था। माना जाता है कि वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं।

राजीव राय बलिया जिले के सुरही गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बलिया से ही पूरी की और इसके बाद ग्रैजुएशन करने बनारस चले गए। उन्होंने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की और फिर ब्रॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी हासिल की।

Share:

  • रूस ने सितंबर के पहले ही हफ्ते में यूक्रेन को कर दिया धुआं-धुआं

    Sun Sep 7 , 2025
    कीव । पिछले कई सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine-War) जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) युद्ध को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही। इस बीच, रूस ने सितंबर के पहले हफ्ते में यूक्रेन पर हमले बढ़ाते हुए कई इलाकों को धुआं-धुआं कर दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved