img-fluid

अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर की हाईलेवल मीटिंग, लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

March 01, 2025

डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे आठ मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करें। गृह मंत्री ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़कों पर अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद यह इस प्रकार की पहली बैठक है। मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।


सूत्रों ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। राज्य में कानून-व्यवस्था की समग्र स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई।’’ बैठक में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला तथा मणिपुर सरकार, सेना और अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। एन.बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद पूर्वोत्तर राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी। इसके बाद केंद्र ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। राज्यपाल भल्ला ने लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने का 20 फरवरी को आग्रह किया था।

Share:

  • कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्टोरेंट और दवाखानों को कर दिया जाएगा सील, जानें किस सरकार ने लिया फैसला

    Sat Mar 1 , 2025
    डेस्क। गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को चेतावनी दी कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) स्वच्छता से समझौता करने वाले रेस्तरां और ऐसे उत्पाद बेचने वाले दवाखानों के खिलाफ छापेमारी करेगा जिनके इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मडगांव में पत्रकारों से कहा कि एफडीए के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved