
सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi District) स्थित पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर (Maa Janaki Temple) के पुनर्विकास परियोजना (Redevelopment Project) की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) साथ मौजूद थे, जब अमित शाह ने स्नेहपूर्वक नीतीश कुमार को हाथ पकड़कर नीचे आसन पर बैठने का इशारा किया. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए हाथ पीछे कर लिया और वह कुर्सी पर बैठ गए.
यह वाकया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो रहा था, जब कार्यक्रम के संचालन के दौरान मंच पर सभी अतिथि मौजूद थे. अमित शाह ने नीतीश को बैठने का संकेत देते हुए उनका हाथ खींचा, लेकिन नीतीश कुमार ने हल्की मुस्कान के साथ हाथ पीछे कर लिया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों और मीडिया कैमरों में कैद हो गया. वहीं इस दौरान जब सीएम नीतीश कुमार तिलक लगाया जा रहा था तो उन्होंने अपना सिर पीछे कर लिया.
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी गई. 882.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर परिसर को पर्यटन, श्रद्धा और सांस्कृतिक दृष्टि से देशभर में एक नई पहचान दिलाने का लक्ष्य है. पुनौराधाम को सीता माता का जन्मस्थान माना जाता है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की योजना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved