img-fluid

अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, बोले- ‘जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं’

January 25, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 जनवरी) को बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, दूसरों की तरह सिर्फ वादा नहीं करते हैं.


अमित शाह ने कहा, “आज दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहा हूं. अन्य पार्टी का नाम नहीं लूंगा. हमारा पार्टी जो वादे करती है पूरा करती है. हम सिर्फ वादे नहीं करते किसी से. हमने बहुत लोगों से सुझाव मांगा था जिसके बाद ये तैयार किया गया है. केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों को से वादे करते है और फिर पूरा नहीं करते और फिर भोला सा चेहरा लेकर आ जाते हैं.

Share:

  • 25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है नेशनल वोटर्स डे, लोकतंत्र की दिशा में उठा था बड़ा कदम

    Sat Jan 25 , 2025
    नई दिल्ली: देश 1947 में आजाद हुआ तो उसके सामने करने के लिए ढेर सारे काम थे और बहुत सी चुनौतियां थीं. सबसे बड़ी चुनौती थी देश की लोकतांत्रिक नींव का निर्माण करना. दरअसल 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान तो लागू हो गया, लेकिन लोकतंत्र बनने के लिए जरूरी थे आम चुनाव. पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved