img-fluid

अमित शाह बोले- कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, राहुल गांधी के आरोपों पर भी दिया बयान

April 25, 2023

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस का धुआंधार कैंपेन जारी है. इस बीच अमित शाह ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने यादगिरी में बीजेपी विधानसभा उम्मीदवार वेंकटरेड्डी मुद्गल के पक्ष में रोड शो के दौरान कहा कि पिछले चार साल में बीजेपी सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारा है.

एक बहुत बड़ा वोट बैंक लाभार्थियों का बना है. अमित शाह ने कांग्रेस के जीत के दावे पर कहा कि लोगों के मूड को देखिए. कार्यक्रम में जनसैलाब है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. शाह ने सर्वे में बीजेपी की सरकार ना आने पर कहा कि सब अपने अनुकूल सर्वे निकाल रहे हैं लेकिन मैं तो जनता का मूड देख रहा हूं. मेरे पांचों कार्यक्रम उस जगह हुए जो कि बीजेपी के गढ़ नहीं है, लेकिन हमें समर्थन मिल रहा है.


राहुल गांधी बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं कि 40 प्रतिशत कट मनी ली जा रही है? अमित शाह ने कहा कि कहीं ऐसा नहीं है. कांग्रेस ने भ्रांति खड़ा करने के लिए ऐसा किया गया है. यह चुनाव बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बता दें कि राज्य में 10 मई को एक चरण में ही चुनाव है और इसका परिणाम 13 मई को आएगा.

अमित शाह ने दावा किया कि चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण होगा. बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने 2-बी श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को समाप्त करने का निर्णय किया है. इस चार फीसदी आरक्षण में से वोक्कालिगा को 2-सी श्रेणी का दो प्रतिशत आरक्षण और लिंगायत को 2-डी श्रेणी का दो प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर 9 मई तक रोक लगा दी है.

Share:

  • जो बाइडेन लड़ेंगे 2024 का राष्ट्रपति चुनाव, कहा- 'अमेरिका की आत्मा बचाने के लिए फिर लड़ना होगा'

    Tue Apr 25 , 2023
    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार (25 अप्रैल) को इस बात का एलान किया कि वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. बाइडेन ने व्हाइट हाउस के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी उम्मीदवारी का एलान किया है. ट्वीट के कैप्शन में जो बाइडेन ने लिखा है कि हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved