img-fluid

अमित शाह बोले- 2024 में मोदीजी को PM बनाने के लिए CG में बनाना पड़ेगी भाजपा की सरकार

January 07, 2023

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में कांग्रेस को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।

देश को नक्सलवाद से करेंगे मुक्त
अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ, गरीबी तो नहीं हटी गरीब हटने शुरू हो गए। 2024 के चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया।


छत्तीसगढ़ में लगाना पड़ेगा दूसरा इंजन
इसी बीच उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा जनता के विकास के लिए भेजा गया पैसा कहां गया ये देखना हो तो अपने गांव में किसी कांग्रेसी का घर देख लेना। स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे। विकास का सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी। जो लूट भूपेश बघेल ने की है उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी, ये पैसा जनता का है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन दिल्ली में मोदी जी के रूप में आपने लगा ही दिया है, अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बना कर दूसरा इंजन लगा दीजिए। विकास के जो काम रुक गए हैं वो सब पूरे हो जाएंगे।

Share:

  • इंदौर लव-जिहाद: हिन्दू लड़कियों को धमकाया- मुस्लिम बन जाओ वरना मूंह दिखाने लायक नहीं रहोगी

    Sat Jan 7 , 2023
    इंदौर। इंदौर से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के समिपस्थु महू पुलिस ने दो मुस्लिम युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन युवकों ने दो हिन्दू युवतियों को धमकाया और उन्हें शादी करके मुस्लिम बनने को कहा। इतना ही नहीं इन दोनों युवकों ने युवतियों को धमकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved