img-fluid

अमित शाह ने बताईं NDA की उपलब्धियां, कहा- यह जनसेवा का स्वर्णिम काल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

June 09, 2025

नई दिल्ली। एनडीए (NDA) सरकार के 11 साल पूरे होने पर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उपलब्धियां (Achievements) बताईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Goverment) का 11 साल का कार्यकाल जनसेवा के प्रति संकल्प, प्रयास और समर्पण का स्वर्णिम काल रहा। वहीं कांग्रेस (Congress) ने सरकार के 11 साल के कार्यकाल और पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर सवाल उठाए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नया भारत सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन की शक्ति के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर भारत को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने की यात्रा जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक 11 वर्ष जनसेवा के प्रति संकल्प, प्रयास और समर्पण का स्वर्णिम काल रहे हैं। देश ने आर्थिक पुनरुद्धार, सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा का एक नया युग देखा है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि जब नेतृत्व स्पष्ट हो, संकल्प दृढ़ हो और इरादा जनसेवा का हो तो सेवा, सुरक्षा और सुशासन के नए कीर्तिमान बनते हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभाली तो देश में नीतिगत निष्क्रियता थी। सरकार में कोई नीति, कोई नेतृत्व नहीं था। घोटाले चरम पर थे, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी और शासन प्रणाली दिशाहीन थी।


गृह मंत्री ने कहा कि सेवा के 11 सालों के दौरान न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन ने देश के विकास की गति और पैमाने को बदल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों को शासन के केंद्र में लाए तथा तुष्टिकरण के बजाय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की कार्य संस्कृति बनाई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हुए हैं। नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में शांति स्थापित हो चुकी है। भारत अब आतंकवादियों के घर में घुसकर आतंकवादी हमलों का जवाब देता है। यह मोदी सरकार के तहत भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस ने पूछा कि पीएम मोदी बिना किसी पूर्व तैयारी के प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं? वह अब भी क्यों भाग रहे हैं या फिर सवाल-जवाब तैयार करने और उनसे चापलूसी भरे तरीके से सवाल पूछने के लिए उपयुक्त व्यक्ति ढूंढने में समय लग रहा है। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर पहली बार बिना स्क्रिप्ट वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस करें।

रमेश ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री अभी भी क्यों भाग रहे हैं? या फिर उन्हें प्रश्न और उत्तर तैयार करने तथा उनसे चापलूसी भरे अंदाज में प्रश्न करने के लिए उपयुक्त व्यक्तियों को खोजने में समय लग रहा है? या फिर भारत मंडपम पूरी तरह से तैयार नहीं है? जयराम रमेश ने कहा कि दुनिया भर के नेता समय-समय पर स्वतंत्र प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, लेकिन हमारे यहां 11 वर्षों से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है।

Share:

  • सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- एनडीए में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Elections) पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। किस गठबंधन (Alliance) में किसको कितनी सीटें (Seats) मिल सकती हैं, इस पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए (NDA) खेमे में भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) सौ से अधिक सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved