
भोपाल: अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर मध्य प्रदेश आने वाले हैं, दो दिन के अंदर एमपी में यह उनका दूसरा दौरा होगा, इस बार वह विंध्य आ रहे हैं, ऐसे में अमित शाह के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उनका कार्यक्रम सतना जिले (Satna district) के चित्रकूट में होना है, ऐसे में सतना में प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सतना के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने 27 फरवरी को होने वाले दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
दरअसल, 27 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह चित्रकूट पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रऋषि और भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आगामी 25 से 27 फरवरी तक तीन दिनों तक भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम विंध्य के नजरिए से अहम माना जा रहा है. इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी व्यापक इंतजाम करने की योजना बनाई, इसके लिए चित्रकूट को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर 5 आईपीएस सहित करीब 600 सौ जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। साथ मे अन्य व्यवस्थाओं के लिए 15 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं.
दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में यह कार्यक्रम 25 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके समापन में अमित शाह पहुंच रहे हैं. इस आयोजन में उनके साथ प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे. जहां वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी चित्रकूट में करेंगे. अमित शाह के स्वागत के लिए सीएम मोहन समेत बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि अमित शाह का यह मध्य प्रदेश में दूसरा दौरा माना जा रहा है. जहां वह बीजेपी नेताओं के साथ कई अहम मुद्दो पर चर्चा भी कर सकते हैं. क्योंकि हाल ही में उन्होंने भोपाल दौरे के दौरान भी स्टेट हैंगर पर बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की थी, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को फोन लगाकर बुला लिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved