
भोपाल: बीजेपी की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेगा प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे और उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जबकि समापन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
इसके अलावा पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री भी इस शिविर में हिस्सा लेंगे. विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, प्रशिक्षण वर्ग 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव तीनों दिन मौजूद रहेंगे और पार्टी के जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. राज्य के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.
उन्होंने इस दौरान मूंग खरीदी पर कांग्रेस के विरोध को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान के बेटे हैं. बीजेपी नेतृत्व किसानों को कदम-कदम पर हर तरीके से ताकत देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भड़काने, उलझाने, झूठ बोलने और फूट डालकर राज करने की कोशिश करती है. कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है. यही सब उनके खून में है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों की चिंता करती है. मूंग हो या अन्य विषय, किसानों के हित में क्या कर सकते हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान भाइयों और संगठनों से अच्छा संवाद किया है. बीजेपी किसान हितैषी है और सरकार बेहतर से बेहतर काम कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से निकाले जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह उनका (कांग्रेस) आंतरिक मामला है. हमें इस पर ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है. हम भी राजनीतिक दल हैं और कई बार जरूरत होने पर नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved