img-fluid

मध्यप्रदेश में अमित शाह की खास मीटिंग, भोपाल में फोन लगाकर कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया!

February 26, 2025

भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के समापन समारोह के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. लेकिन भोपाल के स्टेट हैंगर (State Hangar of Bhopal) पर उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की, सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्टेट हेंगर पर नहीं थे, जिस पर अमित शाह ने फोन करके मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को बुलाया, जहां उन्होंने तुरंत ही आधे रास्ते से लौटकर स्टेट हेंगर पर पहुंचकर अमित शाह से मुलाकात की थी.

इस दौरान सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे. दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ा इनवेस्ट मध्य प्रदेश में आया है, अमित शाह ने इस आयोजन का समापन किया और वह दिल्ली रवाना होने के लिए निकल गए, लेकिन इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हो गए, बताया जा रहा है कि वह भोपाल से काफी आगे निकल चुके थे.


लेकिन जैसे ही अमित शाह स्टेट हेंगर पर पहुंचे तो उन्होंने सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात शुरू की इस दौरान जब उन्होंने विजयवर्गीय के बारे में पूछा तो बताया गया कि वह निकल चुके हैं, जिसके बाद अमित शाह ने कैलाश विजयवयर्गीय को फोन करवाया और वापस बुलवाया. जिसके बाद सभी के साथ शाह ने स्टेट हैंगर पर शॉर्ट मीटिंग की थी.

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में एमपी में भी बीजेपी के अंदर अंदरूनी अंतर्कलह की बातें सामने आई थी, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लग रहे हैं कि अमित शाह ने इस शॉर्ट मीटिंग में बीजेपी नेताओं को आपसी मनमुटाव से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है, हालांकि यह कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कयासों का दौरा ऐसा ही लग रहा है. क्योंकि शाह की इस मीटिंग में एमपी बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. ऐसे में अमित शाह ने इस बैठक में इस मामले को लेकर भी फीडबैक लिया होगा, इसके भी कयास लग रहे हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई नेता दावेदार माने जा रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. क्योंकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब इसी मामले में आगे का एक्शन हो सकता है.

Share:

  • महाकुंभ की हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, बोलीं- मेरे वीडियो वायरल...

    Wed Feb 26 , 2025
    प्रयागराज: संगम नगरी में महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान वायरल हुईं सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) को लेकर एक खबर सामने आई है. हर्षा ने आत्महत्या की धमकी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर इसके पीछे की वजह बताई है. वीडियो में हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही हैं. हर्षा रिछारिया ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved