
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चौथे परिवर्तन रथ यात्रा को आज रवाना करेंगे। अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले उनकी बंगाल यात्रा 30 और 31 जनवरी को निर्धारित थी, लेकिन इजरायली दूतावास के बाहर हुए आईडी विस्फोट के बाद उसे टालना पड़ा था।
बीजेपी के एक नेता ने कहा, “अमित शाह प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर का दौरा करेंगे। उत्तर बंगाल में कूचबिहार से वे चौथे परिवर्तन रथ यात्रा को झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह दक्षिण बंगाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। 24 परगना जिले स्थित श्री श्री हरीचंद मंदिर का दौरा करेंगे।” इसके बाद अमित शाह दिल्ली की उड़ान भरने से पहले कोलकाता में पार्टी की सोशल मीडिया स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमित शाह का कूचबिहार और उत्तर 24 परगना का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह 24 परगना में राजवंशी समुदाय के लोगों को संबोधित कर सकते हैं। शाह मतुआ समुदाय के लोगों को भी संबोधित कर सकते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में, इन दोनों समुदायों ने राज्य में गहरी पैठ बनाने में भाजपा की मदद की थी। भाजपा 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य में 22 सीटें मिलीं थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved