मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सई पल्लवी की ‘रामायण’ (Ramayana) टॉप मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये है और इसकी हर अपडेट पर फैंस नजरें बनाए हुए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, सुपरस्टार यश और लारा दत्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म में सुग्रीव का रोल एक्टर अमित सियाल को दिया गया है।
सुग्रीव का रोल करेंगे यह एक्टर
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिर्जापुर’, ‘रेड’ और ‘महारानी’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके अमित सियाल फिल्म ‘रामायण’ का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं, फिल्म में वह बाली के भाई सुग्रीव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सुग्रीव का किरदार किस तरह नजर आएगा और उनके लुक में क्या चीजें बदली जानी हैं, इस बारे में निर्देशक नितेश तिवारी अभी काम कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन देंगे वॉयसओवर
पिछले दिनों फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें राम और रावण के किरदार में रणबीर कपूर और सुपरस्टार यश की पहली झलक जारी की गई थी। फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे और हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि नरेशन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है। अमिताभ कहानी के सूत्रधार के तौर पर इस कहानी का वॉयसओवर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved