img-fluid

रामायण मूवी में सुग्रीव का रोल करेंगे अमित सियाल, ‘मिर्जापुर’ और ‘महारानी’ सीरीज में जीता था दिल

August 20, 2025

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सई पल्लवी की ‘रामायण’ (Ramayana) टॉप मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये है और इसकी हर अपडेट पर फैंस नजरें बनाए हुए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, सुपरस्टार यश और लारा दत्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म में सुग्रीव का रोल एक्टर अमित सियाल को दिया गया है।

सुग्रीव का रोल करेंगे यह एक्टर
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिर्जापुर’, ‘रेड’ और ‘महारानी’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके अमित सियाल फिल्म ‘रामायण’ का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं, फिल्म में वह बाली के भाई सुग्रीव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सुग्रीव का किरदार किस तरह नजर आएगा और उनके लुक में क्या चीजें बदली जानी हैं, इस बारे में निर्देशक नितेश तिवारी अभी काम कर रहे हैं।



कब रिलीज होगी रामायण मूवी
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमित फिल्म के पहले पार्ट का ज्यादातर हिस्सा अमित ने पूरा कर लिया है और पार्ट-2 के लिए काम करना बाकी है। बता दें कि फिल्म का पार्ट-1 साल 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा, वहीं दूसरा पार्ट साल 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा। पहले पार्ट में सीता हरण तक की कहानी होगी, वहीं पार्ट-2 की कहानी मुख्य रूप से राम-रावण युद्ध पर आधारित होगी।

अमिताभ बच्चन देंगे वॉयसओवर
पिछले दिनों फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें राम और रावण के किरदार में रणबीर कपूर और सुपरस्टार यश की पहली झलक जारी की गई थी। फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे और हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि नरेशन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है। अमिताभ कहानी के सूत्रधार के तौर पर इस कहानी का वॉयसओवर देंगे।

Share:

  • अब पाकिस्‍तान से संबंध सुधारने भारत नहीं उठाएगा पहला कदम, शशि थरूर बोले- अब उन्‍हीं की जिम्‍मेदारी

    Wed Aug 20 , 2025
    नई दिल्‍ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर(Congress leader Shashi Tharoor) ने मंगलवार को कहा कि बार-बार विश्वासघात झेलने(suffer betrayal) के बाद पाकिस्तान(Pakistan) के साथ संबंध सामान्य(Relationship Normal) करने की दिशा में पहला कदम उठाने की भारत में अब इच्छा नहीं है। थरूर ने पाकिस्तान से उसकी धरती से संचालित आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करके ईमानदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved