img-fluid

लंबे समय बाद फिल्‍म ‘चेहरे’ में दिखाई देंगे Amitabh & Imran

August 16, 2021

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी (Amitabh and Imran) स्टारर मर्डर- मिस्ट्री फिल्म ‘चेहरे’  (Mystery movie ‘Chehre’) के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ के बाद, अब चेहरे भी सिनेमाघरों (cinemas) में रिलीज होने वाली है। फिल्म 27 अगस्त को दर्शकों के सामने आएगी। इसकी घोषणा मेकर्स ने हाल ही में कर दी है। इसके साथ ही मेकर्स ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहे है और वो कहते हैं-‘अगर आप में से किसी ने भी कोई अपराध किया हो तो यहाँ से सम्भल कर गुजरियेगा। क्योंकि ये गेम आपके साथ भी खेला जा सकता है।’
फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘चेहरे’ एक मिस्ट्री -थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं, जबकि फिल्म में इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा भी लीड रोल में है, जो फिल्म में अमिताभ की बेटी की भूमिका में होंगी। फिल्म के अन्य किरदारों में अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं और रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 27 अगस्त , 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

  • Share Market : 55 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स, इस सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की स्थिति

    Mon Aug 16 , 2021
    नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.41 अंक (0.15 फीसदी) नीचे 55356.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.90 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 16503.20 के स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved