मुंबई। अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत (Amitabh Bachchan, Kamal Haasan and Rajinikanth) तीन बड़े स्टार हैं। इन तीनों एक्टर्स को एक डायरेक्टर ने साथ में साइन किया था। फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीनों ने इसके बाद कभी साथ काम नहीं किया है।
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन
अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत और कमल हासन के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक ऐसी फिल्म भी है जिसमें तीनों एक्टर्स ने साथ में काम किया है। इस फिल्म के बाद तीनों ने कभी साथ काम नहीं किया।
गिरफ्तार
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है गिरफ्तार। 1984 में राइटर और डायरेक्टर प्रयाग राज ने फिल्म गिरफ्तार बनाई। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी।
इसके बाद साथ नहीं किया काम
लेकिन फिल्म की स्टोरी ऐसी थी कि तीनों स्टार्स ने साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की। बिग बी के कमल के साथ सीन थे और रजनीकांत के बिग बी के साथ सीन थे। लेकिन कमल और रजनीकांत के साथ में सीन नहीं थे। तीनों ने साथ में सीन नहीं दिया।
तीनों ने साथ नहीं किया स्क्रीन शेयर
दरअसल, रजनीकांत का किरदार बिग बी की फ्लैशबैक स्टोरी में था। जब तक बिग बी का करेक्टर कमल से मिलता है तब तक रजनीकांत का किरदार मर गया था।
फिर साथ नहीं की तीनों ने फिल्म
इस फिल्म की रिलीज को कई साल हो गए हैं, लेकिन आज तक तीनों ने साथ में कभी काम नहीं किया।
कादर खान थे राइटर
बता दें कि इस फिल्म के राइटर कादर खान, प्रयाग राज, के के शुक्ला थे।
बिग बी ने छोड़ दी थी फिल्में
ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि उस वक्त अमिताभ ब्चचन ने एक्टिंग छोड़ दी थी। उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स भी छोड़ गिए थे, लेकिन उन्होंने फिर फिल्म में काम करने का फैसला किया और मूवी भी सुपरहिट थी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो गिरफ्तार मूवी ने 3.80 करोड़ की कमाई की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved