img-fluid

अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना के बीच इस फिल्म के दौरान हुई थी बहस, नहीं किया साथ काम

July 27, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना (Amitabh Bachchan – Rajesh Khanna) ने साथ में 2 फिल्मों में काम किया है। दूसरी फिल्म के दौरान हालांकि कुछ अनबन हो गई थी दोनों के बीच जिसके बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया।


अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना
अमिताभ बच्चन ने कई एक्टर्स के साथ काम किया है जिसमें से एक राजेश खन्ना भी हैं। लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों के अनबन की खूब खबरें आई थीं। इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।

नमक हराम
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है नमक हराम। इस फिल्म में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, रेखा, सिमि ग्रेवाल थे।

राजेश ने की थी बिग बी के काम की तारीफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस देखने के बाद राजेश खन्ना ने कहा था कि कोई है जो उन्हें स्टारडम के मामले में रिप्लेस कर सकता है।

दोनों की दूसरी फिल्म
राजेश खन्ना और अमिताभ पहले आनंद में भी काम कर चुके थे और यह उनकी दूसरी फिल्म थी।

राजेश और बिग बी के बीच अनबन
राजेश खन्ना की बायोग्राफी में यासु उसमान ने बताया कि राजेश को लगता था कि अमिताभ पर्दे के पीछे उन्हें कम आंक रहे थे खासकर ऋषिकेश मुखर्जी के साथ। उन्हें लग रहा था कि बिग बी उनके खिलाफ भड़का रहे हैं।

फिल्म में हुए बदलाव
रिपोर्ट्स तो यह भी हैं कि फिल्म में ऋषिकेश ने राजेश के कहने पर बदलाव किए थे। इस बदलाव से बिग बी को काफी झटका लगा था और शूट के दिन ही इस बारे में पता चला था।

नहीं किया साथ काम
दोनों के बीच इससे दरार आई और फिर कभी साथ नहीं काम किया। हालांकि दोनों एक्टर्स ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो नमक हराम ने 1 करोड़ कमाए थे और यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म थी।

Share:

  • किसी अन्य के भरोसे न छोड़ें, खुद ले फैसलों की जिम्मेदार; एयर इंडिया को सरकार ने दी सख्त चेतावनी

    Sun Jul 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । एयर इंडिया(Air India) विमान हादसे(Plane accidents) के बाद से लगातार सुरक्षा को लेकर चर्चा चल रही है। इसी क्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय(Union Aviation Ministry) और टाटा संस व एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखकरन (Air India Chairman N Chandrasekaran)के बीच मैराथन मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में सरकार की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved