मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ डॉन 3 (Don 3) बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। खबर सामने आई थी कि डॉन 3 (Don 3) बंद हो गई है। लेकिन ये फिल्म बन रही है। और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 में ओरिजिनलडी डॉन अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के कैमियो की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन तीन डॉन को एक साथ देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न फरहान अख्तर, न ही फिल्म की टीम ने इस खबर पर मुहर लगाई है। लेकिन अगर सच में अमिताभ, शाहरुख और रणवीर एक साथ नजर आते हैं, तो यह फैंस के लिए खास पल होगा। फिलहाल फैंस को इंतजार में बैठे हैं। डॉन 3 रणवीर सिंह के करियर के लिए भी एक खास फिल्म होने वाली है।
ऐसी भी खबरें थीं कि जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म से वापसी कर सकती हैं। हालांकि इस खबर को लेकर भी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। डॉन 3 में कृति सेनन के होने की रिपोर्ट आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved