img-fluid

रणवीर सिंह की डॉन 3 में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

September 04, 2025

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ डॉन 3 (Don 3) बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। खबर सामने आई थी कि डॉन 3 (Don 3) बंद हो गई है। लेकिन ये फिल्म बन रही है। और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 में ओरिजिनलडी डॉन अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के कैमियो की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन तीन डॉन को एक साथ देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।



पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि डॉन 3 में एक क्रॉसओवर प्लान हो सकता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि फरहान अख्तर ने फिल्म की शुरुआती स्टोरीलाइन पर काम करते हुए लेजेंडरी पासिंग द लीगेसी वाला कॉन्सेप्ट भी सोचा था, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह एक ही फ्रेम में दिखें।

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न फरहान अख्तर, न ही फिल्म की टीम ने इस खबर पर मुहर लगाई है। लेकिन अगर सच में अमिताभ, शाहरुख और रणवीर एक साथ नजर आते हैं, तो यह फैंस के लिए खास पल होगा। फिलहाल फैंस को इंतजार में बैठे हैं। डॉन 3 रणवीर सिंह के करियर के लिए भी एक खास फिल्म होने वाली है।

ऐसी भी खबरें थीं कि जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म से वापसी कर सकती हैं। हालांकि इस खबर को लेकर भी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। डॉन 3 में कृति सेनन के होने की रिपोर्ट आई है।

Share:

  • Rajasthan: हिरण का शिकार रोकने पर बदमाशों ने की किसान की हत्या, गांव में आक्रोश

    Thu Sep 4 , 2025
    जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan) में जैसलमेर जिले (​​Jaisalmer district ) के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र (Fatehgarh subdivision area) के सांगड़ थाना इलाके के डांगरी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हिरण के शिकार (Deer hunting) को रोकना एक किसान के लिए मौत की वजह बन गया। खेत में सो रहे किसान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved