img-fluid

Amitabh Bachchan ने लगवाया कोविड वैक्‍सीन का दूसरा डोज

May 16, 2021

नई दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) का प्रकोप छाया हुआ है. हर परिवार इस महामारी(Pandemic) से प्रभावित नजर आ रहा है. ऐसे में सुरक्षा के लिए वैक्सीन (Vaccine) बहुत जरूरी है. इसलिए इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) काफी जागरुक नजर आ रहे हैं. बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज (Second Dose) लेकर ईद मनाई, तो वहीं अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज (Second Dose) ले ली है.

 

इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है. जिसमें वह इंजेक्शन लेते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने काफी मजेदार तरीके से लिखा है, उन्होंने लिखा, ‘दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं.’ इसके बाद हंसने वाले इमोटिकॉन के साथ वो आगे लिखते हैं, ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था.’



बीते महीने यानी अप्रैल में 1 तारीख को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर अपने कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी. जिसके साथ उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज ले लिया है. उस वक्त शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से अभिषेक बच्चन वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन बीते साल पहली लहर के दौरान ही कोविड 19 का शिकार हो गए थे. जिसके बाद लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह स्वस्थ हुए. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी पॉजिटिव पाए गए थे.

 

Share:

  • Congress के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (MP Rajeev Satava) का आज सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। तब से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वो वेंटिलेटर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved